जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 संक्रमण से 7 और मौत शनिवार को दर्ज की गई जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 160 हो गई है। इस बीच 248 नए मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 6742 हो गई है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को जयपुर, कोटा व नागौर में दो-दो तथा चित्तौड़गढ़ में एक और संक्रमित की मौत दर्ज की गई। इससे राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 160 हो गई है।
केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 77 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 16 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।
इस बीच राज्य में शनिवार रात नौ बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 248 नए मामले राज्य में आए। इनमें नागौर में 40, जोधपुर में 26, पाली में 23, जयपुर में 22, राजसमंद में 19, उदयपुर व कोटा में 14-14, जालौर में 13, भीलवाड़ा व डूंगरपुर में 12-12, झुंझुनू में आठ, झालावाड़ में सात, अजमेर व बाड़मेर में छह-छह, अलवर में पांच नए मामले शामिल हैं।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।(भाषा)