Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ी खबर: अहमदाबाद के कोविड 19 अस्पताल में भयावह आग, 8 कोरोना मरीजों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें बड़ी खबर: अहमदाबाद के कोविड 19 अस्पताल में भयावह आग, 8 कोरोना मरीजों की मौत
, गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (08:35 IST)
अहमदाबाद। अहमदाबाद में कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए चिह्नित एक निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में गुरुवार सुबह आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में नवरंगपुर इलाके के श्रेय अस्पताल में आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे आग लगी। हादसे में आईसीयू वार्ड में भर्ती 5 पुरुष और 3 महिलाओं की मौत हो गई। अस्पताल में कोविड-19 के करीब 40 अन्य मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें शहर के एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
अहमदाबाद दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'आग लगने की वजह से श्रेय अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कोरोनावायरस के आठ मरीजों की मौत हो गई। आग पर काबू पा लिया गया है।'
 
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अहमदाबाद के अस्पताल में आग लगने से दुखी हूं। मृतक के परिवारों के प्रति संवेदना और जो घायल हुए हैं वो जल्द ठीक हो जाए। इस स्थिति को लेकर सीएम और मेयर से बात की। प्रभावितों को प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई में आफत की बारिश, 2 लोकल में फंसे 290 लोगों को निकाला, रेड अलर्ट