Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 81 मामलों की पुष्टि, 8 मरीजों के ठीक होने का दावा, 4000 लोग निगरानी में

हमें फॉलो करें भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 81 मामलों की पुष्टि, 8 मरीजों के ठीक होने का दावा, 4000 लोग निगरानी में
, शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (19:43 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है और आज इसके पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 81 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर पर कहा गया है कि देश में कोरोना वायरस के पुष्ट मरीजों की संख्या 81 हो गई है और इनमें से 64 भारतीय, इटली के 16 नागरिक हैं और 1 कनाडा का एक नागरिक है।
 
इन सभी लोगों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है और अभी तक इस तरह के मरीजों के संपर्क में आए 4000 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है। देश में जो 81 मामले सामने आए हैं, उनमें से 3 केरल के हैं। उपचार के बाद इन्हें अस्पताल से रिहा कर दिया गया है। सफदरजंग अस्पताल में सात और लोग इस बीमारी से पूरी तरह उबर चुके हैं।
 
केन्द्र सरकार ने इटली की राजधानी रोम में फंसे भारतीयों की जांच के लिए जो टीम भेजी थी, वह वहां पहुंच गई है और इस टीम के चार चिकित्सक अपने साथ पर्याप्त सामग्री एवं उपकरण ले गए हैं ताकि भारतीयों के नमूनों को एकत्र कर सकें और भारत लाकर तत्काल इनका उपचार किया जा सके। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पल-पल बदलता मध्यप्रदेश का सियासी घटनाक्रम, लाइव अपडेट