Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओडिशा के सरकारी आवासीय स्कूल में कोरोना का कहर, 9 छात्राएं संक्रमित

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओडिशा के सरकारी आवासीय स्कूल में कोरोना का कहर, 9 छात्राएं संक्रमित
, बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (07:26 IST)
जाजपुर। ओडिशा के जाजपुर जिले में एक सरकारी आवासीय विद्यालय की 9 छात्राओं के कोरोना वायरस से संक्रमित होने से हड़कंप मच गया। इस आवासीय स्कूल में कुल 182 विद्यार्थी हैं।
 
दशरथपुर ब्लॉक के कस्तूरबा उच्च विद्यालय की कुछ छात्राओं में संक्रमण के लक्षण दिखाई पड़े, जिसके बाद उनके स्वाब के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे गए।
 
जिलाधिकारी चक्रवर्ती राठौड़ ने कहा कि कोरोना टेस्ट में 9 छात्राओं में संक्रमण की पुष्टि हुई है और उन्हें पृथक-वास में रखा गया है। एहतियात के तौर पर संस्थान के सभी कर्मचारियों और विद्यार्थियों की कोविड-19 जांच कराई गई है।
 
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 151 नए मामले सामने आए। महामारी से कुल 10 लाख 50 हजार 505 लोग संक्रमित हो गए। 10 लाख 39 हजार 921 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 2107 एक्टिव मरीज और अब तक 8,424 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

NASA ने मून मिशन के लिए सिलेक्ट किए 10 ट्रेनी एस्ट्रोनॉट, इनमें भारतीय मूल के अनिल मेनन भी