Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

COVID-19 : ओडिशा में सामने आए Corona के 94 नए मामले

Advertiesment
हमें फॉलो करें COVID-19 : ओडिशा में सामने आए Corona के 94 नए मामले
, शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (18:55 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 94 नए मरीज सामने आने के बाद शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,37,108 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने अधिकारियों को नए मामले में तीव्र वृद्धि को रोकने के लिए निगरानी एवं जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि नए मरीजों में से 56 नए पृथक-वास केन्द्रों में मिले। अन्य 38 मरीज पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान के क्रम में सामने आए।

उन्होंने बताया कि संबलपुर जिले में सबसे अधिक 17 और बारगढ़ में सात नए मामले सामने आए। राज्य में कोविड-19 के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को 89, बुधवार को 68 और मंगलवार को 62 नए मरीजों का पता चला था। अधिकारी ने बताया कि मृतक संख्या 1,915 बनी हुई है, जबकि उनमें 53 ऐसे मरीज थे, जिनकी मौत अन्य गंभीर बीमारियों से हुई।

राज्य में अभी 650 लोगों का कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 3,34,400 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि यहां अभी तक 82.77 लाख नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओटीटी, सोशल मीडिया के नए नियमों को सही से लागू करने की जरुरत : नासकॉम