Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्मार्टफोन से लार के नमूने से हो सकेगी Covid-19 की जांच, 15 मिनट में आ जाएगा नतीजा

हमें फॉलो करें स्मार्टफोन से लार के नमूने से हो सकेगी Covid-19 की जांच, 15 मिनट में आ जाएगा नतीजा
, शनिवार, 12 दिसंबर 2020 (22:29 IST)
ह्यूस्टन।  वैज्ञानिकों ने कोविड-19 की जांच के लिए स्मार्टफोन से लार के माध्यम से पता लगाने वाली तकनीक विकसित की है जिससे अधिक संसाधनों के बिना 15 मिनट में नतीजा आ सकता है। पत्रिका 'साइंस एडवांसेस' में प्रकाशित इस नई प्रणाली में रोगी के नमूने में वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए स्मार्टफोन के साथ एक फ्लोरसेंस माइक्रोस्कोप उपकरण लगाया जाता है।
अमेरिका के ट्यूलेन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के बो निंग समेत वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में नोवेल कोरोनावायरस से संक्रमित 12 लोगों की जांच के लिए सीआरआईएसपीआर/सीएएस12ए अणुओं का इस्तेमाल किया और इसे स्मार्टफोन से देखा गया। 
 
अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार यह तकनीक भलीभांति स्थापित आरटी-पीसीआर पद्धति की तरह ही प्रभावी हो सकती है। वैज्ञानिकों ने अध्ययन में लिखा कि हमारा मानना है कि स्मार्टफोन का यह प्लेटफॉर्म कोविड-19 की जांच की क्षमता को तेजी से बढ़ाता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

80 साल के हुए शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल ने बताया 1990 के दशक में क्यों नहीं बन पाए प्रधानमंत्री