नई दिल्ली। देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को छोड़ शेष 27 राज्यों में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है।
अंडमान और निकोबार में 5, दिल्ली में 158, लद्दाख में 22, मिजोरम में 8, नगालैंड में 93 और राजस्थान में 347 तथा सिक्किम में 9 और त्रिपुरा में कोरोना के 1 सक्रिय मामले में वृद्धि दर्ज की गई जबकि कोरोना सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के सक्रिय मामले घटे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 29,163 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या करीब 88.74 लाख के पार पहुंच गई और स्वस्थ होने वालों की संख्या 82.90 लाख से अधिक हो गई है जबकि 449 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 1,30,519 हो गया। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में 12,077 कमी आने के बाद यह संख्या घटकर 4,53,401 रह गई है। (वार्ता)