Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

COVID-19 : अमेरिका में राहत पैकेज संबंधी समझौते पर बनी सहमति

हमें फॉलो करें COVID-19 : अमेरिका में राहत पैकेज संबंधी समझौते पर बनी सहमति
, सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (11:15 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका में शीर्ष सांसदों के बीच रविवार को करीब एक हजार अरब डॉलर के राहत पैकेज संबंधी समझौते पर सहमति बन गई। इस राशि का इस्तेमाल कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के दौरान बुरी तरह प्रभावित हुए कारोबारियों एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करने और टीका मुहैया कराने के अभियान में किया जाएगा।

इस पैकेज के तहत बेरोजगारों को हर हफ्ते 300 डॉलर और जरूरतमंद लोगों को 600 डॉलर की सहायता प्रदान की जाएगी। नए प्रावधानों के तहत सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले कारोबारों, स्कूलों और स्वास्थ्य सेवाओं की भी मदद की जाएगी। इस राहत पैकेज को लेकर लंबे समय से बहस चल रही थी।

कोरोनावायरस महामारी के कारण प्रभावित हुए लोगों की मदद करने और अर्थव्यवस्था में गति देने के इरादे से नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन इस समझौते को लागू करने के पक्ष में थे।प्रतिनिधि सभा के नेताओं ने सांसदों को सूचित किया कि वे सोमवार को इस विधेयक पर मतदान करेंगे।

सीनेट के बहुमत के नेता मिच मैक्कॉनेल ने राहत पैकेज से संबंधित विधेयक पर समझौते की घोषणा करते हुए कहा, यह अमेरिकी लोगों के लिए एक और बड़ा राहत पैकेज होगा।

उन्होंने कहा कि यह महामारी के दौरान आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे उन अमेरिकी लोगों की मदद के लिए है जो लंबे समय से इसके इंतजार में थे।सीनेट के वरिष्ठ डेमोक्रेट चक शूमर ने कहा कि राहत पैकेज को लेकर गतिरोध शनिवार रात को दूर हो गया।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Farmers Protest Live Updates : प्रदर्शनकारी किसानों का ऐलान, 11 किसान हर दिन भूख हड़ताल पर बैठेंगे, 24 घंटे चलेगा अनशन