Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona Virus के कारण और बिगड़ी एयर इंडिया की माली हालत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona Virus के कारण और बिगड़ी एयर इंडिया की माली हालत
, शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (17:52 IST)
मुंबई। सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के प्रमुख राजीव बंसल ने कहा कि कोरोना वायरस ने कंपनी की पहले से खराब आर्थिक स्थिति को और बिगाड़ दिया है। हालांकि, कंपनी किसी तरह से अपना परिचालन जारी रखे हुए है।

बंसल ने कर्मचारियों को भेजे संदेश में कहा कि महामारी के दौरान राहत व बचाव के लिए विशेष उड़ानें शुरू करने में सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

उन्होंने कहा, एयर इंडिया कोविड-19 महामारी शुरू होने के काफी पहले से ही खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रही है। महामारी के त्रासद प्रभावों विशेषकर विमानन क्षेत्र पर पड़े असर ने कंपनी की माली हालत और खराब कर दी है। इसके बाद भी आपकी कंपनी ने परिचालन बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।

बंसल ने कर्मचारियों को याद दिलाया कि कंपनी हर मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि यात्रियों के साथ ही कर्मचारियों की सुरक्षा व स्वास्थ्य कंपनी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से जूझने के लिए कंपनी कर्मचारियों को सुरक्षा व बचाव के सारे साधन मुहैया करा रही है।

उन्होंने कहा, बचाव के सारे उपाय करने के साथ ही कंपनी आपकी सुरक्षा के लिए पीपीई मुहैया करा रही है। इसके साथ ही एयर इंडिया दुनिया की उन चुनिंदा कंपनियों में से है, जो हजमत सूट व सुरक्षा के अन्य उपकरण अपने कर्मचारियों को मुहैया करा रही है।
 
कंपनी ने जनवरी में चीन के वुहान से फंसे लोगों को निकालने के लिए पहली उड़ान का परिचालन किया था। बंसल ने कहा कि कंपनी द्वारा किए गए सुरक्षा उपायों के चलते ही अभी तक उसके सिर्फ एक कर्मचारी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशियाई देशों में Corona Virus पर ‘फेक न्यूज’ के खिलाफ कार्रवाई तेज