Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Lockdown समाप्ति के बाद चरणबद्ध तरीके से संचालित होंगी सभी विमान सेवाएं

हमें फॉलो करें Lockdown समाप्ति के बाद चरणबद्ध तरीके से संचालित होंगी सभी विमान सेवाएं

भाषा

, सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (09:10 IST)
नई दिल्ली। सरकार कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के देशव्यापी 21 दिन के बंद के समाप्त होने के बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को चरणबद्ध तरीके से संचालित करने की अनुमति दे सकती है। बंद की अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है। कोरोना वायरस महामारी के चलते विमानन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।
ALSO READ: Corona Virus Live Updates : भोपाल में कोरोना से पहली मौत, 62 साल के व्यक्ति की गई जान
एक अधिकारी ने कहा कि सरकार 15 अप्रैल से चरणबद्ध तरीके से विमानों के संचालन को मंजूरी देने पर विचार कर सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों के लिए विमान संचालन की मंजूरी नहीं होगी। वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विमान संचालन शुरू होने संबंधी रिपोर्ट को कयास करार दिया।
 
उन्होंने 2 अप्रैल के अपने एक ट्वीट का जिक्र किया जिसमें कहा गया है कि बंद समाप्त होने के बाद विमान परिचालन के संबंध में अभी निर्णय लिया जाना बाकी है।
 
पुरी ने रविवार को ट्वीट किया कि 15 अप्रैल से विमान संचालन चरणबद्ध तरीके से शुरू किए जाने की खबरें कयास मात्र हैं। सही स्थिति के बारे में 2 अप्रैल 2020 के मेरे ट्वीट में बताया गया है। 2 अप्रैल के ट्वीट में उन्होंने कहा था कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने वर्तमान में 15 अप्रैल तक बंद हैं। इस अवधि के बाद सेवा शुरू करने के संबंध में निर्णय लिया जाना बाकी है। हमें मामले-दर-मामले स्थिति का आकलन करना होगा।
 
दरअसल, एयर इंडिया को छोड़कर सभी प्रमुख विमानन कंपनियां 14 अप्रैल के बाद की टिकट बुक कर रही हैं। एयर इंडिया केवल ऐसे टिकट बुक कर रही है, जो 30 अप्रैल के बाद के हैं। गौरतलब है कि देश में 25 मार्च को 21 दिन के बंद की घोषणा की गई थी जिसके बाद से सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid-19 की जांच के लिए अस्पताल में भर्ती ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन