Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान के सभी जिले Covid 19 की चपेट में, 6 और संक्रमितों की मौत

हमें फॉलो करें राजस्थान के सभी जिले Covid 19 की चपेट में, 6 और संक्रमितों की मौत
, गुरुवार, 28 मई 2020 (12:38 IST)
जयपुर। राजस्थान के सभी 33 जिले अब कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। राज्य में इस घातक वायरस संक्रमण से गुरुवार को 6 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 131 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के 2 जिले श्रीगंगानगर व बूंदी अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त थे, लेकिन बुधवार को बूंदी और उससे पहले श्रीगंगानगर में भी संक्रमित रोगी मिले। बूंदी में इस समय 1 व श्रीगंगानगर जिले में 5 संक्रमित हैं।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 6 लोगों की मौत हुई, उनमें अजमेर, बांसवाड़ा, दौसा, करौली व नागौर में 1-1 संक्रमित की मौत हुई है। अन्य राज्य के 1 रोगी की भी मौत यहां हुई है। इससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 179 हो गई है।
 
जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 84 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 16 रोगियों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 8 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।
 
वहीं राज्य में संक्रमण के 131 नए मामले गुरुवार सुबह 10.30 बजे तक सामने आए। इनमें झालावाड़ में 69, पाली में 13, भरतपुर में 12, कोटा में 8, झुंझुनू व जयपुर में 7-7, नागौर व चुरू में 5-5 तथा अजमेर में 1 नया मामला शामिल है। राज्य में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 7,947 हो चुकी है।
 
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में 2 इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। कोविड-19 के कारण राज्य में लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झांसी जिले में हमलावर टिड्डियों पर रसायनों का छिड़काव, बड़ी संख्या में मृत