Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश में आज रात 8 बजे बंद होंगे सभी बाजार,कोरोना के केस एक लाख के पार

सिर्फ 29 दिन में बढ़ गए 50 हजार केस,इंदौर और भोपाल में बिगडें हालात

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश में आज रात 8 बजे बंद होंगे सभी बाजार,कोरोना के केस एक लाख के पार
webdunia

विकास सिंह

, शनिवार, 19 सितम्बर 2020 (09:18 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर गई है। कोरोना संक्रमण के बेकाबू होने के बाद अब एक बार प्रदेश में बाजारों के बंद होने के समय में बदलाव किया गया। सरकार के आदेश के मुताबिक आज से प्रदेश में सभी बाजार रात 8 बजे बंद हो जाएंगे। 

अनलॉक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण किस कदर से बढ़ा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 29 दिन में ही मरीजों की 50 हजार से 1 लाख तक पहुंच गई है यानि सिर्फ 29 दिन में मरीजों की संख्या में 50 हजार की बढोत्तरी हुई है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में 2552 नए केस मिले तो भोपाल में अब तक के सबसे अधिक 291 पॉजिटिव मरीज सामने आए। वहीं दूसरी ओर इंदौर में प्रदेश के सबसे ज्यादा संख्या में कोरोना के एक्टिव मरीज है।
 
प्रदेश में अनलॉक में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढोत्तरी के बाद अब सरकार ने लोगों के बेवजह घर से निकलने और गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए है। प्रदेश में आज से रात 8 बजे तक सभी बाजार बंद करने और दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने के निर्देश गृह विभाग ने जारी किए है। 
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अब प्रदेश में समस्त दुकानों को रात 8 बजे तक ही खोलने की अनुमति रहेगी। केमिस्ट, रेस्टारेंट, भोजनालय, राशन एवं खान-पान से संबंधित दुकानें 8 बजे के बाद भी अपने निर्धारित समय तक खुली रह सकती हैं। 

इसके साथ संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दुकान संचालक स्वयं मास्क पहनेंगे तथा ग्राहकों के उपयोग के लिये सेनेटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग के लिये एक-एक गज की दूरी पर घेरे बनायेंगे। ऐसा नहीं करने पर दुकान संचालकों के विरुद्ध जर्माना और चालानी कार्रवाई की जाएगी। समस्त कलेक्टर्स को निर्देशित किया गया है कि दुकानों की लगातार चैंकिग कर आदेश के पालन को सुनिश्चित किया जाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस Live Updates : आयुष चिकित्सा प्रणाली कोविड-19 के प्रबंधन में उपयोगी