Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना वायरस से लड़ने को रक्षा उत्पादन अधिनियम लागू करेगा अमेरिका

हमें फॉलो करें कोरोना वायरस से लड़ने को रक्षा उत्पादन अधिनियम लागू करेगा अमेरिका
, गुरुवार, 19 मार्च 2020 (07:58 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि उनका प्रशासन रक्षा उत्पादन अधिनियम लागू करेगा। इस कदम के जरिए कोरोना वायरस प्रकोप से निपटने के लिए मास्क और दस्ताने समेत प्रमुख चिकित्सा आपूर्ति और उपकरणों के घरेलू निर्माण में तेजी आएगी।
अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 6,500 के पार चली गई है जबकि 115 लोगों की जान जा चुकी है। कोरिया से युद्ध शुरू होने पर 1950 में इस अधिनियम को कांग्रेस ने पारित किया था। इसके तहत राष्ट्रपति राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित औद्योगिक उत्पादन को बढ़ाने का आदेश दे सकते हैं।
 
कुआलालंपुर में फंसे 405 भारतीयों को निकाला : कुआलालंपुर से मिले समाचारों के अनुसार भारत ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते मलेशिया के कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर फंसे 405 नागरिकों को निकाल लिया है। इनमें कई छात्र भी शामिल हैं। कुआलालंपुर में स्थित भारतीय उच्चायोग ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 
भारत सरकार ने मंगलवार को दिल्ली और विशाखापट्टनम में एयर एशिया की उड़ानों को फंसे हुए भारतीयों की मदद की मंजूरी दे दी थी।
webdunia
उच्चायोग ने ट्वीट किया कि विशेष विमानों के जरिए 405 भारतीयों को कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली और विशाखापट्टनम ले जाने के लिए एयर एशिया का शुक्रिया। कुआलालंपुर में स्थित उच्चायोग के अधिकारियों का भी शुक्रिया जो कल से इसे सफल बनाने का अथक प्रयास कर रहा था।
 
गौरतलब है कि भारत सरकार ने अफगानिस्तान, फिलिपीन्स और मलेशिया समेत विभिन्न देशों से आने वाली उड़ानों पर सोमवार को पाबंदी लगा दी थी, तब से ये भारतीय कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर फंसे हुए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Virus Live updates : दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख के पार