Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमित शाह ने Coronavirus को दी मात, जांच रिपोर्ट निगेटिव

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमित शाह ने Coronavirus को दी मात, जांच रिपोर्ट निगेटिव
, शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (18:02 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह Amit Shah कोरोनावायरस Coronavirus संक्रमण से निजात पा गए हैं। मेदांता मेडिसिटी अस्पताल से शुक्रवार को उन्हें डिस्चार्ज किया गया।  
 
शाह ने ट्वीट कर शुक्रवार को कहा, 'आज मेरी कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस मुश्किल वक्त में जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया, उन सभी का मैं ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। डॉक्टरों की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा।'
webdunia
उन्होंने यह भी कहा कि मैं कोरोना संक्रमण से लड़ने में मेरी मदद करने वाले और मेरा उपचार करने वाले मेदांता मेडिसिटी अस्पताल के सभी डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ का भी आभार व्यक्त करता हूं।'
 
गौरतलब है कि दो अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शाह को गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने उस समय कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट करके खुद दी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोने-चांदी की चमक पड़ी फीकी, वैश्विक गिरावट का दिखा असर