Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमिताभ बच्चन फिर हुए ट्रोल, टि्वटर पर साझा की फर्जी खबर

हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन फिर हुए ट्रोल, टि्वटर पर साझा की फर्जी खबर
, मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (00:04 IST)
मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर टि्वटर पर फर्जी खबर साझा करने के लिए ट्रोल हो गए हैं। दरअसल उन्होंने रविवार को विश्‍व के नक्शे पर प्रकाशित भारत की एक फर्जी पोस्ट को रिट्वीट कर दिया था।

पिछले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की थी कि देशभर में लोग अपने घरों की लाइटें बंद कर रविवार रात 9 बजे से 9 मिनट के लिए दीए जलाकर कोरोना से संघर्ष का संकल्प लें।

बच्चन ने एक ट्वीट साझा किया जिसमें दिखाया गया है कि विश्व के नक्शे पर भारत कैसे दीयों और मोमबत्तियों के प्रकाश से जगमगा रहा है। उन्होंने लिखा, दुनिया देख रही है कि हम एक हैं।

बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहने वाले भारतीय अभिनेता हैं। टि्वटर पर उनके 411 लाख फॉलोअर हैं। उनके ट्वीट को फर्जी बताते हुए एक यूजर ने लिखा, और फर्जी खबरों के बादशाह एक व्हाट्सएप फॉर्वर्ड के साथ वापस आ गए हैं।

यूजर ने टि्वटर इंडिया से अमिताभ बच्चन को निलंबित कर सभी को शर्मिंदा होने से बचाने को कहा। पिछले 15 दिनों में यह तीसरी बार है जब उन्होंने कोई फर्जी खबर साझा की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Live Updates : दुनियाभर में 72 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, कोरोना संक्रमित 13 लाख के पार