Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमृतानंदमयी मठ ने Covid-19 की रोकथाम के लिए दिया 13 करोड़ रुपए दान

हमें फॉलो करें अमृतानंदमयी मठ ने Covid-19 की रोकथाम के लिए दिया 13 करोड़ रुपए दान
, सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (19:46 IST)
कोयंबटूर। माता अमृतानंदमयी (Mata Amritanandamayi) मठ ने सोमवार को कोरोना वायरस की रोकथाम तथा शारीरीक, मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए 13 करोड़ रुपए का दान देने की घोषणा की।
 
इसके अलावा कोच्चि के अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (अमृता हॉस्पिटल) में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों का निशुल्क उपचार किया जाएगा। मठ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 10 करोड़ रुपए केंद्र के प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष और 3 करोड़ रुपए केरल सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए जाएंगे।
 
माता अमृतानंदमयी के हवाले से कहा गया, ‘पूरे विश्व को आहत (कोरोना वायरस के कारण) और पीड़ा से कराहते देख मेरे हृदय को बहुत कष्ट हो रहा है।’ अमृता विश्वविद्यालय और अमृता अस्पताल ने एक मानसिक स्वास्थ्य हॉटलाइन (0476 280 5050) जारी की है। इस महामारी के दौरान तनावग्रस्त, चिंतित या उदास महसूस कर रहे लोग इस पर फोन कर सहायता प्राप्त सकते हैं।
 
अमृता विश्व विद्यापीठम (अमृता विश्वविद्यालय) के माध्यम से मठ ने एक टीम बनाई है, जो कम लागत वाले मेडिकल मास्क, गाउन बनाने के साथ-साथ वेंटिलेटर, जल्दी तैयार किए जा सकने वाले पृथक वार्ड बनाने और दूर रहकर भी संक्रमित मरीजों की देखभाल कर सकने के तरीकों पर शोध कर रही है। टीम में चिकित्सा, नैनो विज्ञान, एआई, सेंसर-निर्माण आदि क्षेत्रों के 60 से अधिक विशेषज्ञ शामिल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुशियों की दास्तां : इंदौर में 2 और मरीज Corona की महामारी को हराकर घर लौटे