Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या औद्योगिक ऑक्सीजन से बढ़े ब्लैक फंगस के मामले? अध्ययन में होगा खुलासा...

हमें फॉलो करें क्या औद्योगिक ऑक्सीजन से बढ़े ब्लैक फंगस के मामले? अध्ययन में होगा खुलासा...
, सोमवार, 24 मई 2021 (14:55 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक में विशेषज्ञ इस बात का अध्ययन करेंगे कि क्या म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के मामलों में बढ़ोतरी का कारण औद्योगिक ऑक्सीजन और इसके संभावित संदूषण से है। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री एवं राज्य के कोविड-19 कार्यबल के प्रमुख सएन अश्वत्थ नारायण ने रविवार को उपचार प्रोटोकॉल समिति के साथ बैठक की जिसमें संक्रमण के संभावित स्रोतों पर चर्चा की गई।

 
नारायण ने कहा कि राज्य में पिछले सप्ताह ब्लैक फंगस संक्रमण के करीब 700 मामले सामने आए। उन्होंने विशेषज्ञों से इसका कारण पता करने को कहा। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस संक्रमण का संबंध ऑक्सीजन की आपूर्ति और इसके लिए इस्तेमाल होने वाली पाइप एवं सिलेंडर की गुणवत्ता से है। नारायण के कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सूक्ष्म जीव वैज्ञानिकों का दल सोमवार से इस संबंध में अध्ययन करना शुरू करेगा।

 
विज्ञप्ति में नारायण के हवाले से बताया गया कि पहले देशभर में 1 साल में ब्लैक फंगस के करीब 100 मामले सामने आते थे, लेकिन राज्य में इस सप्ताह 700 मामले सामने आए। इन मामलों में बढ़ोतरी के कारण लोगों में घबराहट फैल गई है।
 
नारायण ने कहा कि ब्लैक फंगस के मामले कोविड-19 से प्रभावित किसी अन्य देश में सामने नहीं आ रहे। ये केवल भारत में देखे जा रहे हैं। मणिपाल अस्पताल (बेंगलुरु) में सर्जन डॉ. संपत चंद्र प्रसाद राव ने बैठक में कहा कि म्यूकरमाइकोसिस के मामलों में बढ़ोतरी का कारण खराब गुणवत्ता के सिलेंडर या अस्पतालों के आईसीयू में खराब गुणवत्ता की पाइप प्रणाली के कारण संदूषण हो सकता है।

webdunia
 
उन्होंने कहा कि औद्योगिक ऑक्सीजन के संदूषण या कीटाणुशोधन के निम्न मानकों या अन्य कारणों से ऐसा हो सकता है। राव ने बताया कि इस बात का भी संदेह जताया जा रहा है कि वेंटिलेटरों में नल के साधारण पानी के इस्तेमाल से ऐसा हो सकता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात में 2 समुदायों के बीच हिंसक झड़प, 2000 से ज्यादा लोगों पर FIR