Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एस्ट्राजेनेका ने Covid 19 टीके का अध्ययन एक के बीमार होने के बाद अस्थायी तौर पर रोका

हमें फॉलो करें एस्ट्राजेनेका ने Covid 19 टीके का अध्ययन एक के बीमार होने के बाद अस्थायी तौर पर रोका
, बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (12:15 IST)
न्यूयॉर्क। एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके का अंतिम चरण का अध्ययन अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है। कंपनी जांच कर रही है कि टीका लेने वाले एक व्यक्ति का बीमार होना कहीं टीके का साइड इफेक्ट तो नहीं है? कंपनी ने मंगलवार शाम जारी एक वक्तव्य में कहा है कि टीके को लेकर उसकी मानक समीक्षा प्रक्रिया में फिलहाल ठहराव आया है, इस दौरान उसके सुरक्षा आंकड़ों की समीक्षा की जा रही है।
एस्ट्राजेनेका ने हालांकि टीका लेने वाले व्यक्ति में संभावित साइड इफेक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। उसने इसे ऐसी संभावित बीमारी बताया है जिसका ब्योरा नहीं है। समाचार साइट 'एसटीएटी' ने सबसे पहले इस परीक्षण को रोके जाने की जानकारी दी। उसने कहा कि यह साइड इफेक्ट संभवत: ब्रिटेन में सामने आया है। एस्ट्राजेनेका के प्रवक्ता ने इस टीके के अध्ययन पर अस्थायी रोक की पुष्टि की है। यह अध्ययन अमेरिका और अन्य देशों में चल रहा है।
बहरहाल 2 अन्य टीकों पर अमेरिका में बड़े पैमाने पर अंतिम चरण का परीक्षण चल रहा है। इसमें एक मोडेरना इंक और दूसरा फाइजर और जर्मनी की बायोएनटेक द्वारा किया जा रहा है। ये दोनों टीके अलग तरह से काम कर रहे हैं और इनके अध्ययन के तहत दो-तिहाई के करीब स्वैच्छिक रूप से परीक्षण टीका लेने वालों को शामिल कर लिया गया है।
 
बहरहाल, एस्ट्राजेनेका ने कहा है कि अस्थायी तौर पर अध्ययन को रोका जाना चिकित्सा क्षेत्र में कोई नई बात नहीं है। किसी तरह की गंभीर अथवा अप्रत्याशित प्रतिक्रिया की जांच करना सुरक्षा परीक्षण का अनिवार्य हिस्सा है। हो सकता है कि यह समस्या एक संयोग हो। अध्ययन एवं परीक्षण के दौरान इस तरह की बीमारी आ सकती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्ट्रपति भवन में सेना के जवान ने की खुदकुशी