Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी खबर, यूपी में मेडिकल टीम पर पथराव, डॉक्टर सहित कई पुलिसकर्मी हुए घायल

हमें फॉलो करें बड़ी खबर, यूपी में मेडिकल टीम पर पथराव, डॉक्टर सहित कई पुलिसकर्मी हुए घायल

अवनीश कुमार

, बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (16:09 IST)
लखनऊ। करोना महामारी से बचाने के लिए रात दिन एक रही स्वास्थ्य टीम व पुलिस वाले अब सुरक्षित नहीं है। इसके चलते आए दिन उनके साथ मारपीट की घटनाएं उत्तर प्रदेश में सुनने को मिल रही है। ऐसी ही एक घटना मुरादाबाद से सामने आ रही है जहां कोरोना संदिग्ध को लेने पहुंची डॉक्टरों की टीम पर जमकर पथराव किया गया।
 
इस हमले में डॉक्टर सहित कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। साथ ही साथ एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं है।
 
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नागफनी के नवाबपुरा मस्जिद हाजी नेब इलाके से तीर्थांकर मेडिकल यूनिवर्सिटी में तबलीगी जमात में शामिल हुए एक 49 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हो गई थी।
 
अधेड़ व्यक्ति की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग टीम मृतक के परिवार के अन्य सदस्यों को क्वारेंटाइन करने के लिए पहुंची थी। तभी आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और क्वारेंटाइन सेंटर में खाना नहीं दिया जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। तभी भीड़ की तरफ से पत्थरबाजी होने लगी।
 
webdunia
पत्थरबाजी इतनी जबरदस्त थी कि पथराव में एम्बुलेंस और पुलिस की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई और एक डॉक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
घटना को लेकर एडीजी लॉ एंड आर्डर पीवी रामाशास्त्री ने कहा कि यह जघन्य अपराध है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है मौके पर डीएम और एसएसपी मौजूद है।

NSA के तहत होगी कड़ी कार्रवाई : स्वास्थ्य टीम व पुलिस पर हुए हमले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्विटर के माध्यम से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व कर्मी, सभी सफाई अभियान से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी, सुरक्षा में लगे सभी पुलिस अधिकारी व पुलिस विभाग के कर्मी इस आपदा की घड़ी में दिन-रात सेवा कार्य में जुटे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में पुलिस, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों पर हमला एक अक्षम्य अपराध है, जिसकी घोर निंदा की जाती है। ऐसे दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी। दोषियों द्वारा की गई राजकीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई उनसे सख्ती से की जाएगी। जिला प्रशासन से भी उन्होंने इस मामले में सख्ती बरतने की अपील की है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन से मिली खुशखबरी, वुहान का बड़ा अस्थायी अस्पताल किया बंद, Lockdown हटा