Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैं बबीता फोगाट हूं, डरने वाली नहीं, अपने ट्‍वीट पर कायम हूं...

हमें फॉलो करें मैं बबीता फोगाट हूं, डरने वाली नहीं, अपने ट्‍वीट पर कायम हूं...
, शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (18:43 IST)
भिवानी। कोरोना वायरस (Corona virus) को लेकर पिछले दिनों जमातियों पर किए गए विवादित ट्वीट के बाद पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वह अब भी ट्वीट में कही गई अपनी बात पर कायम हैं।

बबीता ने वीडियो में कहा, कुछ लोग सोशल मीडिया पर गलत-गलत मैसेज करने लगे, गालियां देने लगे और फोन करके धमकी देने लगे हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगी कि मैं अपने ट्वीट पर कायम हूं, जिन्हें सच सुनने में समस्या है वे अपने आप में सुधार लाकर सच सुनने की आदत डाल लें। गौरतलब है कि हाल में बबीता ने जमातियों पर ट्वीट करके विवाद पैदा कर दिया था।

उन्होंने वीडियो में कहा, जो लोग धमकी दे रहे हैं, उन लोगों को कह रही हूं कि कान खोलकर सुन लो। दिमाग में बैठा लो। मैं कोई जायरा वसीम नहीं हूं, जो तुम्हारी धमकियां सुनकर घर बैठ जाऊंगी। मैं बबीता फोगाट हूं, देश के लिए लड़ी हूं और ऐसे ही लड़ती रहूंगी।

उन्होंने कहा, मैंने ट्वीट पर कुछ गलत नहीं लिखा। उस ट्वीट पर अब भी कायम हूं। मैंने उन लोगों के बारे में लिखा है, जिन्होंने कोरोना संक्रमण को फैलाया है। क्या तबलीगी जमात के लोगों ने कोरोना संक्रमण को नहीं फैलाया? क्या वे नंबर-1 पर नहीं बने हुए।

उन्होंने कहा, तब्लीगी जमात के लोगों ने हिंदुस्तान में कोरोना नहीं फैलाया होता तो लॉकडाउन कब का खुल चुका होता और कोरोना हार गया होता। मैनें धर्म, समुदाय या किसी जाति के बारे में नहीं लिखा, मैनें उन लोगों के बारे में लिखा, जिन्होंने कोरोना फैलाया है।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तबलीगी जमात से जुड़े 45 विदेशी सदस्यों पर FIR, 259 पासपोर्ट जब्त