Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत बायोटेक का स्पष्टीकरण, गुजरात व असम सहित कई राज्यों को कोवैक्सीन की खेप भेजी गई

हमें फॉलो करें भारत बायोटेक का स्पष्टीकरण, गुजरात व असम सहित कई राज्यों को कोवैक्सीन की खेप भेजी गई
, शुक्रवार, 14 मई 2021 (14:58 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरसरोधी टीका बनाने वाली देश की कंपनी भारत बायोटेक ने शुक्रवार को कहा कि उसने गुजरात, असम, तमिलनाडु, कर्नाटक और ओडिशा सहित विभिन्न राज्यों को 'कोवैक्सीन' की आपूर्ति की है। हैदराबाद स्थित इस कंपनी को टीके की आपूर्ति से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल्ली सरकार की आलोचना भी सहनी पड़ी है। कंपनी ने कहा कि उसने केरल और उत्तराखंड को भी कोवैक्सीन की खेप भेजी है।

 
भारत बायोटेक की सहसंस्थापक और संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा ईला ने ट्वीट कर कहा कि कोवैक्सीन को गांधीनगर, गुवाहाटी, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और भुवनेश्वर भेजा गया। इसके लिए हमारे उन सभी कर्मचारियों को धन्यवाद जिन्होंने रमजान के पवित्र महीने के दौरान लगातार काम किया। इससे पहले गुरुवार को देर रात किए गए ट्वीट में उन्होंने जानकारी दी कि केरल और उत्तराखंड को टीके की आपूर्ति कर दी गई है, हालांकि उन्होंने टीके की मात्रा के बारे में नहीं बताया।

webdunia
 
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 12 मई को कहा कि भारत बायोटेक ने सूचित किया है कि वह राज्य सरकार को कोवैक्सीन की अतिरिक्त खेप उपलब्ध नहीं करा सकता है। इस पर इला ने ट्वीट कर कहा कि यह दुखद है कि कुछ राज्य टीके की आपूर्ति के मामले में कंपनी की मंशा को लेकर शिकायत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी इससे पहले 10 मई को 18 राज्यों को कोवैक्सीन की आपूर्ति कर चुकी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल बोले- केंद्र खरीदें वैक्सीन, राज्यों के पास हो वितरण की जिम्मेदारी