Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोविड-19 का टीका लेना होगा अब और भी आसान, भारत बायोटेक ने लॉन्च की दुनिया की पहली Nasal Vaccine

हमें फॉलो करें nasal vaccine
, सोमवार, 28 नवंबर 2022 (23:59 IST)
हैदराबाद। भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि उसके नाक से लिए जा सकने वाले कोविड-19 रोधी टीके इनकोवैक (बीबीवी154) को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) से भारत में 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों में आपात स्थिति में नियंत्रित उपयोग की मंजूरी मिल गई है। इसका उपयोग हेट्रोलोगस बूस्टर खुराक के रूप में किया जाएगा।
 
टीका निर्माता कंपनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इनकोवैक दुनिया का पहला ऐसा टीका है जिसे प्राथमिक सीरिज में और हेट्रोलोगस बूस्टर खुराक दोनों के रूप में मंजूरी मिली है। उसमें कहा गया है कि 3 चरणों के क्लिनिकल परीक्षणों में टीका लेने वालों का परीक्षण किया गया और सफल परिणाम आने के बाद उसे खास तौर से नाक में ड्रॉप (बूंद) के जरिए डालने के लिए विकसित किया गया है।
 
भारत बायोटेक का कहना है कि नाक के माध्यम से दिए जाने वाले इस टीके को खासतौर से कम और मध्यम आय वाले देशों के हिसाब से बनाया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक में प्रोफेसर ने मुस्लिम स्टूडेंट को आतंकी बुलाया, कॉलेज ने लिया एक्शन