Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खुशखबर! 'भारत सीरम' को Covid-19 मरीजों पर दवा परीक्षण की मंजूरी

हमें फॉलो करें खुशखबर! 'भारत सीरम' को Covid-19 मरीजों पर दवा परीक्षण की मंजूरी
, सोमवार, 8 जून 2020 (19:33 IST)
नई दिल्ली। भारत सीरम्स एंड वैक्सीन लिमिटेड (BSVL) को भारतीय दवा नियामक से सांस लेने में दिक्कत वाले गंभीर कोविड-19 (Covid-19) मरीजों पर पहले से मौजूद यूलिनैस्टेटिन दवा के परीक्षण की मंजूरी मिल गई है। इस दवा का परीक्षण कोरोनावायरस (Coronavirus) के संभावित इलाज के तौर पर किया जाएगा।
 
भारत सीरम्स से पहले सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स और स्ट्राइडेस फार्मा साइंस को कोविड-19 के संभावित इलाज के लिए दवा के मानवीय परीक्षण की मंजूरी मिल चुकी है।
 
बीएसवीएल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसके भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) से हल्के से सामान्य लक्षण वाले श्वसन संबंधी तीव्र बीमारी (एआरडीएस) से ग्रस्त कोविड-19 संक्रमित मरीजों पर यूलिनैस्टेटिन के तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति मिली है।
 
यूलिनैस्टेटिन को अभी भारत में पुराने सड़े घावों (Sepsis) और गंभीर आग्नायकोप के इलाज में उपयोग की मंजूरी है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव नवांगुल ने कहा कि यूलिनैस्टेटिन का उपयोग उन कोविड-19 संक्रमित मरीजों पर किया जाएगा, जो गंभीर हैं और उन्हें एआरडीएस की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह मानवीय परीक्षण 6 से 8 अस्पतालों में किया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स ने शुरुआती बढ़त गंवाई, 83 अंक बढ़कर हुआ बंद