Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स ने शुरुआती बढ़त गंवाई, 83 अंक बढ़कर हुआ बंद

हमें फॉलो करें सेंसेक्स ने शुरुआती बढ़त गंवाई, 83 अंक बढ़कर हुआ बंद
, सोमवार, 8 जून 2020 (19:12 IST)
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती जोरदार तेजी को बरकरार नहीं रख पाया और अंत में मामूली 83.34 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25.30 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,167.45 अंक पर बंद हुआ। बाजार में अच्छी तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली को तरजीह दी।

शुरुआती कारोबार में 640 अंक से अधिक की तेजी के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 83.34 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,370.58 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25.30 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,167.45 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में इंडसइंड बैंक रहा जिसमें करीब 7 प्रतिशत की तेजी आई। उसके बाद एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, टाइटन, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा का स्थान रहा। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का शेयर कारोबार के दौरान करीब 3 प्रतिशत मजबूत हुआ और एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

आरआईएल की अपनी डिजिटल इकाई जियो प्लेटफार्म्स में 1.16 प्रतिशत हिस्सेदारी अबूधाबी इनवेस्टमेंट अथोरिटी को 5,683.50 करोड़ रुपए में बेचने की खबर से कंपनी का शेयर चढ़ा। हालांकि बाद में मुनाफावसूली से आरआईएल का शेयर 0.51 प्रतिशत नीचे आकर बंद हुआ। महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और नेस्ले इंडिया के शेयर भी नीचे आए।

आनंद राठी के इक्विटी शोध प्रमुख आनंद राठी ने कहा कि एशिया के अन्य शेयर बाजारों में तेजी से बाजार अच्छी बढ़त के साथ खुला। ओपेक और अन्य सहयोगी देशों के उत्पादन में कटौती एक महीने और बढ़ाए जाने का बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा। हालांकि दोपहर कारोबार में मुनाफावसूली के कारण तेजी बरकरार नहीं रही।
वैश्विक मोर्चे पर चीन का शंघाई, हांगकांग, दक्षिण कोरिया का सोल और जापान का टोक्यो लाभ के साथ बंद हुए। वहीं यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट रही। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.95 प्रतिशत बढ़कर 42.70 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महंगाई के बीच Petrol, Diesel के दाम लगातार दूसरे दिन 60 पैसे प्रति लीटर बढ़े