पटना। बिहार में कोविड-19 से गत पिछले 24 घंटे में 10 और लोगों की मौत हो जाने से प्रदेश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 775 हो गई। वहीं बिहार में अब तक 1,52,192 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण से पूर्वी चंपारण में 5, मधेपुरा 2 तथा बक्सर- गया-समस्तीपुर जिले में 1-1 व्यक्ति की मौत हो हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 बीमारी की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 775 हो गई।
बिहार में मंगलवार अपराह्न 4 से बुधवार 4 बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,498 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक कोविड-19 के 1,52,192 मरीज सामने आ चुके हैं।
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,22,121 नमूनों की जांच की गई और कोरोना वायरस संक्रमित 2,029 मरीज ठीक हुए। बिहार में अब तक कुल 44,50,714 नमूनों की जांच हुई। अबतक कुल 1,35,791 मरीज ठीक हुए हैं।
बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के 15,625 उपचाराधीन हैं। प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की ठीक होने की दर 89.22 प्रतिशत है। (भाषा)