पटना। बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और व्यक्तियों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर रविवार तक राज्य में कुल 429 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं।
इस अवधि में कोविड-19 के 3934 नए मरीज सामने आने के साथ बिहार में इस महामारी की चपेट में आने वाले कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,720 हो गई है।
बिहार में कोरोना संक्रमितों के इलाज को लेकर प्लाज्मा दान करने वाले दाता (डोनर) को राज्य सरकार 5 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने पर विचार कर रही है।
कहां कितनी मौतें : स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में 4, भागलपुर में 2 तथा बांका, मुंगेर, नालंदा एवं पूर्वी चंपारण जिले में 1-1व्यक्ति की मौत कोविड-19 की वजह से हुई।
बिहार में कोरोनावायरस के संक्रमण से अबतक जिन 429 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से पटना में 81, भागलपुर में 36, गया में 28, रोहतास में 23, नालंदा में 22, मुंगेर में 20, भोजपुर, मुजफ्फरपुर एवं पूर्वी चंपारण में 16-16, वैशाली में 13, समस्तीपुर में 12, बेगूसराय एवं सारण में 11-11, दरभंगा, नवादा एवं पश्चिम चंपारण में 10-10, सिवान, अररिया एवं कैमूर में 8-8, औरंगाबाद, जहानाबाद एवं खगड़िया में 6-6, जमुई एवं सीतामढ़ी में 5-5, बांका, बक्सर, किशनगंज, लखीसराय, कटिहार मधेपुरा एवं पूर्णिया में 4-4, अरवल, एवं सुपौल में 3-3, मधुबनी एवं शेखपुरा में 2-2 तथा गोपालगंज, सहरसा एवं शिवहर जिले में 1-1 मरीज की मौत हुई है।
कहां कितने मामले : बिहार में शनिवार अपराह्न 4 बजे से रविवार 4 बजे तक कोरोनावायरस संक्रमण के 3934 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक 79,720 लोगों के कोविड-19 होने की पुष्टि हो चुकी है।
बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक जो 79,720 मामले प्रकाश में आए उनमें पटना जिला के 13,488, भागलपुर के 3450, मुजफ्फरपुर 3362, नालंदा के 3102, रोहतास के 2986, गया के 2873, बेगूसराय के 2823, कटिहार के 2534, सारण के 2501, वैशाली के 2399, पूर्वी चंपारण 2325, भोजपुर के 2303, सिवान के 2085, पश्चिम चंपारण के 2048, समस्तीपुर के 2138, पूर्णिया के 1929, मधुबनी के 1869, बक्सर के 1711, नवादा के 1645, खगड़िया के 1575, मुंगेर के 1567, गोपालगंज के 1535, सुपौल के 1449, औरंगाबाद के 1403, सहरसा के 1350, दरभंगा के 1272, जहानाबाद के 1262, सीतामढी के 1199, अररिया के 1156, जमुई के 1126,
बांका के 1096, मधेपुरा के 1061, शेखपुरा के 1050, लखीसराय के 1043, किशनगंज के 1038, अरवल के 803, कैमूर के 739 तथा शिवहर जिले के 425 मामले शामिल हैं।
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 75,628 नमूनों की जांच की गई और इस अवधि में कोरोनावायरस से संक्रमित 2,642 मरीज ठीक हुए।
प्लाज्मा डोनेट करने वालों को प्रोत्साहन राशि : बिहार में कोरोना संक्रमितों के इलाज को लेकर प्लाज्मा दान करने वाले दाता (डोनर) को राज्य सरकार 5 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया है।
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह राशि वैसे प्लाज्मा डोनरों को दी जाएगी, जो स्वेच्छा से अपना प्लाज्मा लोकहित में कोरोना पीड़ित को दान करने के लिए सामने आएंगे।