Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona महामारी को लेकर बिल गेट्‍स की चेतावनी, घातक वायरस से और बुरे हो सकते हैं अगले 4 से 6 महीने

हमें फॉलो करें Corona महामारी को लेकर बिल गेट्‍स की चेतावनी, घातक वायरस से और बुरे हो सकते हैं अगले 4 से 6 महीने
, सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (08:29 IST)
वॉशिंगटन। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने रविवार को आगाह किया कि कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के दौर में अगले 4 से 6 महीने बहुत बुरे हो सकते हैं। गेट्स की संस्था कोविड-19 टीका विकसित करने और उनकी आपूर्ति के प्रयासों में हिस्सा ले रही है।

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष गेट्स ने सीएनएन से कहा, महामारी के दौरान अगले चार से छह महीने बहुत बुरे हो सकते हैं। आईएचएमई (इंस्टिट्यूट फॉर हेल्थ मैट्रिक्स एंड एवेल्यूएशन) का अनुमान बताता है कि और दो लाख से ज्यादा लोगों की मौत होगी। अगर हम मास्क पहनने, भौतिक दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का पालन करें तो इन संभावित मौतों में से ज्यादातर को रोका जा सकता है।

गेट्स ने कहा हालिया हफ्तों में अमेरिका में संक्रमण, मौत और अस्पताल में भर्ती होने के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं।मुझे लगता है कि  अमेरिका इन हालात से निपटने में अच्छा काम करेगा।

गेट्स ने 2015 में ऐसी महामारी की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा, कुल मिलाकर, जब मैंने 2015 में भविष्यवाणी की थी, तब मैंने मृतकों की संख्या अधिक रहने की आशंका पर बात की थी। लिहाजा, यह वायरस जितना घातक अभी है, उससे भी अधिक जानलेवा हो सकता है।

उन्होंने कहा, अभी हमने बहुत बुरा दौर नहीं देखा है। जिस बात ने मुझे आश्चर्यचकित किया वह अमेरिका और दुनियाभर में पड़ा आर्थिक प्रभाव था, जो उससे भी बड़ा था, जिसका अनुमान मैंने पांच साल पहले लगाया था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live : अन्नदाताओं का अनशन शुरू, किसान नेता बोले- काले कानूनों की वजह से कर रहे हैं भूख हड़ताल