Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्ट्र : ब्लैक फंगस की दवा की कालाबाजारी, 3 आरोपी गिरफ्तार

हमें फॉलो करें महाराष्ट्र : ब्लैक फंगस की दवा की कालाबाजारी, 3 आरोपी गिरफ्तार
, रविवार, 20 जून 2021 (15:15 IST)
ठाणे। महाराष्ट्र में पुलिस ने म्यूकोरमाइकोसिस या 'ब्लैक फंगस' संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल होने वाली अहम दवा की कालाबाजारी करने को लेकर यहां 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

वरतक मंडल के सहायक पुलिस आयुक्त, पंकज शिरसत ने रविवार को बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को एक योजना बनाई और शुरुआत में 2 लोगों को पकड़ा, जो दवा को अवैध रूप से बेचने आए थे।

उन्होंने बताया कि पड़ोसी नवी मुंबई के पनवेल और पालघर जिले के वसई के रहने वाले दो लोगों को ठाणे में कपूरबावड़ी नाका के पास से गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 1,09,424 रुपए के लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी के 14 इंजेक्शन बरामद किए गए।

पूछताछ के दौरान दोनों लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पालघर के बोईसर से एक व्यक्ति से शीशियां खरीदी थीं। पुलिस ने बाद में तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। उन्हें 23 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्रिटेन में मिले 11 करोड़ साल पुराने डायनासोरों के पदचिह्न