Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा, भारत में कोरोना वैक्सीन के तीसरे डोज की तैयारी!

हमें फॉलो करें ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा, भारत में कोरोना वैक्सीन के तीसरे डोज की तैयारी!
, मंगलवार, 30 नवंबर 2021 (17:49 IST)
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। भारत सरकार भी इस वैरिएंट को लेकर तैयारियां कर रही हैं। 
भारत में वैक्सीनेशन का काम युद्ध स्तर पर हो रहा है, वहीं अब खबरें हैं केंद्र सरकार नए वैरिएंट को देखते हुए तीसरा यानी बूस्टर डोज भी देश की जनता को दे सकती है। 
इसे लेकर नीतियां बनाने का काम चल रहा है। एक्सपर्ट पैनल का एक समूह तीसरे डोज की पॉलिसी पर काम कर रहा है। हालांकि इसे लेकर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान या जानकारी सामने नहीं आई है। खबरों के मुताबिक दुनिया के 15 देशों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं। 
 
हालांकि भारत में कोरोना मामलों की रफ्तार की कमी के साथ ही राहत की बात यह है कि ओमिक्रॉन का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है। 
हालांकि तीसरे डोज को लेकर कई तरह के सवाल भी हैं कि क्या सभी को बूस्टर डोज दिया जाएगा? एक्सपर्ट के मुताबिक बुस्टर डोज उन लोगों को दिया जाता है जिनका इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर होता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2022 TVS Apache RTR 200 4V भारत में लॉन्च, लुक और फीचर्स में हुए हैं ये बदलाव