न्यूयॉर्क। कोरोनाकाल में अमेरिका के न्यूयॉर्क में जारी संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) के 76वें सत्र का आयोजन होने जा रहा है। इस बीच सत्र में कोरोना को लेकर खतरा मंडरा रहा है।
बैठक में शामिल होने पहुंचे ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री मार्सेलो क्वेरोगा कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। ब्राजील सरकार ने मंगलवार को कहा कि क्वेरोगा को कोरोनावायरस वैक्सीन लग चुकी थी। खबरों के मुताबिक डेलिगेशन के अन्य सदस्यों की भी जांच हुई है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।