भोपाल। मध्यप्रदेश में 1 जून से अनलॉक की शुरुआत हो गई है। अंतरराज्यीय बस सेवा अभी भी प्रतिबंधित रहेगी। इसके लिए विभाग ने सोमवार को नए आदेश जारी कर दिए। मध्यप्रदेश से 4 राज्यों के लिए बस सेवा अब 7 जून तक बंद रहेंगी।
सरकार के नए आदेश के अनुसार अब 7 जून तक उत्तरप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के लिए बस सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। इन राज्यों से बसें न तो मध्यप्रदेश आएंगी और न ही इन राज्यों में बसें जाएंगी। इससे पहले इन पर 31 मई तक रोक थी।