Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मप्र के काबीना मंत्री की पत्नी के ड्राइवर को रेमडेसिविर मामले में 'क्लीन चिट' की तैयारी

हमें फॉलो करें मप्र के काबीना मंत्री की पत्नी के ड्राइवर को रेमडेसिविर मामले में 'क्लीन चिट' की तैयारी
, गुरुवार, 20 मई 2021 (16:48 IST)
इंदौर। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी के मामले में मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की पत्नी के कार ड्राइवर को पुलिस की क्लीन चिट जल्द ही मिल सकती है। पुलिस के एक आला अफसर का कहना है कि इस प्रकरण में उसकी आपराधिक भूमिका प्रतीत नहीं हो रही है।

अधिकारियों ने बताया कि गोविंद राजपूत नाम का यह शख्स शहर की एक निजी ट्रैवल एजेंसी का कर्मचारी है और रेमडेसिविर की कालाबाजारी के मामले में गिरफ्तार साथी ड्राइवर पुनीत अग्रवाल के एक सनसनीखेज दावे के बाद जांच के घेरे में आ गया है।

इसी ट्रैवल एजेंसी का कर्मचारी अग्रवाल गिरफ्तारी से पहले जिला स्वास्थ्य अधिकारी पूर्णिमा गाडरिया की कार चला रहा था। अग्रवाल ने एक स्थानीय अदालत के सामने पेश किए जाने से पहले मंगलवार को मीडिया के सामने कहा था कि जल संसाधन मंत्री सिलावट की पत्नी की कार चलाने वाले राजपूत ने उसे 14,000-14,000 रुपए की कीमत में रेमडेसिविर के दो इंजेक्शन मुहैया कराए थे।

आरोपी के इस बयान का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर फैलने के बाद सूबे की सियासत गरमा गई। वायरल वीडियो में वह पुलिस की गाड़ी में हथकड़ी पहना बैठा दिखाई दे रहा है। पुलिस अधीक्षक (पूर्वी क्षेत्र) आशुतोष बागरी ने गुरुवार को बताया, राजपूत (मंत्री की पत्नी की कार का ड्राइवर) ने खुद पुलिस के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराया है।

बयान की तस्‍दीक के बाद रेमडेसिविर की कालाबाजारी के मामले में उसकी आपराधिक भूमिका प्रतीत नहीं हो रही है। बागरी के मुताबिक राजपूत ने बयान में कहा कि कुछ दिन पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट में उसे कोविड-19 से संक्रमित बताया गया था, जिससे घबराकर उसने अपने साथी ड्राइवर अग्रवाल से कहा कि वह उसे कहीं से रेमडेसिविर इंजेक्शन दिला दे।
ALSO READ: केंद्र सरकार की चेतावनी, 98 प्रतिशत आबादी अभी भी आ सकती है Coronavirus की चपेट में
उन्होंने राजपूत के बयान के हवाले से बताया, अग्रवाल ने रेमडेसिविर के दो इंजेक्शन अपने बंटी नामक दोस्त से लेकर 7,000-7,000 रुपए के मूल्य पर राजपूत को मुहैया कराए थे। लेकिन राजपूत ने बाद में अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जिसमें उसे कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त बताया गया था। नतीजतन उसने दोनों इंजेक्शन अग्रवाल को लौटा दिए थे।
ALSO READ: Coronavirus महामारी के दौर के 10 सबक, आपने नहीं सीखे क्या?
पुलिस अधीक्षक के अनुसार जांच में राजपूत के बयान की तस्‍दीक हुई है। उन्होंने कहा, राजपूत (मंत्री की पत्नी की कार का ड्राइवर) रेमडेसिविर की कालाबाजारी के मामले में नामजद आरोपी नहीं है। उसने अपने रैपिड एंटीजन टेस्ट और आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट भी पुलिस के सामने पेश की हैं।

बागरी ने बताया कि पुलिस अब बंटी की तलाश कर रही है, जिसने जिला स्वास्थ्य अधिकारी की कार के ड्राइवर अग्रवाल को रेमडेसिविर के दो इंजेक्शन मुहैया कराए थे। इस बीच, जल संसाधन मंत्री सिलावट की पत्नी की कार के ड्राइवर राजपूत के बारे में अग्रवाल द्वारा मीडिया को दिए बयान का वीडियो वायरल होने से मचे हड़कंप के बाद विजय नगर पुलिस थाने में तैनात एक प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है, जबकि होमगार्ड के एक जवान को मैदानी ड्यूटी से हटा दिया गया है।
ALSO READ: Coronavirus Vaccination :पहले डोज के कितने दिन बाद वैक्सीन लगवाएं, जानिए Experts से
विजय नगर थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि अग्रवाल को अदालत में पेश किए जाने के दौरान कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में दोनों कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कदम उठाए गए हैं। निजी ट्रैवल एजेंसी के दो ड्राइवरों के कारण सवालों का सामना करने वाले जल संसाधन मंत्री सिलावट और जिला स्वास्थ्य अधिकारी गाडरिया इनसे पल्ला झाड़ते हुए कह चुके हैं कि रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले लोगों से उनका कोई लेना-देना नहीं है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COVID-19 : दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़े अस्पतालों को ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के दिए निर्देश