Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिल्म का सेट तैयार करने के दौरान कोरोना संबंधी नियमों का पालन नहीं करने पर मामला दर्ज

हमें फॉलो करें फिल्म का सेट तैयार करने के दौरान कोरोना संबंधी नियमों का पालन नहीं करने पर मामला दर्ज
, शनिवार, 3 अप्रैल 2021 (11:04 IST)
पालघर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के पालघर जिले में फिल्म का सेट तैयार करने के दौरान कोविड-19 निर्देशों का पालन नहीं किए जाने के संबंध में पुलिस ने फिल्म की शूटिंग से जुड़े कुछ सदस्यों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मामला गुरुवार को दर्ज किया गया।

 
अधिकारी ने बताया कि पालघर में वसई के सनसिटी ग्राउंड में 24 मार्च को फिल्म का सेट तैयार करने का काम चल रहा था। उस वक्त वहां सैकड़ों लोग काम कर रहे थे। पुलिस की टीम जब वहां पहुंची तो एक भी कामगार मास्क लगाए हुए नहीं मिला और न ही उचित दूरी के नियमों का पालन हो रहा था।

 
मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्त कार्यालय के तहत माणिकपुर थाने के अधिकारी ने बताया कि फिल्म का सेट तैयार करने से जुड़ी टीम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोकसेवक के आदेश की अवज्ञा), 269 (जानलेवा बीमारी के संक्रमण को फैलाने के लिए जिम्मेदार लापरवाहीभरा कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया।

webdunia

 


उन्होंने बताया कि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में और जानकारी नहीं दी कि किस फिल्म के लिए सेट तैयार किया जा रहा था। महामारी शुरू होने के बाद से महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के सबसे ज्यादा 47,287 मामले सामने आए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेस्ट के कर्मचारियों को वेतन में मिले सिक्के, 40,000 कर्मचारी परेशान