नई दिल्ली। एक तरफ कोरोना वायरस (Corona virus) को लेकर देशभर में खौफ का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ मार्च में मौसम का मिजाज भी बदला हुआ है। दिल्ली में भारी बारिश के साथ-साथ ओले भी गिर रहे हैं।
इससे दिल्ली-एनसीआर का मौसम एकदम बदल गया है। शनिवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में बादल छा रहे थे, उससे पहले हल्की बारिश भी हुई थी।
बारिश के बाद हुए जलजमाव के कारण पूरे शहर में ट्रैफिक जाम देखा गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस प्रभावित क्षेत्रों के बारे में अपडेट पोस्ट करती रही।
नोएडा में भी भारी बारिश देखी गई। लोगों ने बारिश और ओलों के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
फोटो सौजन्य : टि्वटर