Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

3 देशों के 536 तबलीगी जमात सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र दायर करेगी दिल्ली पुलिस

Advertiesment
हमें फॉलो करें 3 देशों के 536 तबलीगी जमात सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र दायर करेगी दिल्ली पुलिस
, गुरुवार, 28 मई 2020 (10:25 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा 3 देशों के 536 तबलीगी जमात सदस्यों के खिलाफ 12 आरोप पत्र दायर करेगी। पुलिस अभी तक 32 देशों के 374 विदेशी नागरिकों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर चुकी है।
 
अधिकारियों ने बताया कि तबलीगी जमात के सदस्यों के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने वीजा नियमों एवं महामारी संबंधी कानून के तहत सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया तथा ऐसी लापरवाही की, जो जानलेवा बीमारी फैलाने की वजह बन सकती है।
राष्ट्रीय राजधानी के निजामुद्दीन इलाके में मार्च में तबलीगी जमात ने एक बड़े धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो बाद में देश में कोरोना वायरस का एक केंद्र बनकर सामने आया। इसमें भाग लेने वाले कुछ लोग बाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में अपने गृहनगरों की यात्रा की थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन का कोविड 19 के इलाज के लिए ट्रॉयल रुका