Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुख्यमंत्री केजरीवाल की लोगों से अपील, Lockdown के दौरान घर में ही रहें, जारी होंगे ई-पास

हमें फॉलो करें मुख्यमंत्री केजरीवाल की लोगों से अपील, Lockdown के दौरान घर में ही रहें, जारी होंगे ई-पास
, बुधवार, 25 मार्च 2020 (14:30 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि लॉकडाउन (बंद) के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में रोजाना इस्तेमाल की वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों जैसे कि सब्जी विक्रेताओं, किराना दुकानदारों एवं दुग्ध विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से बंद की इस अवधि में घर में ही रहने की अपील की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस (Corona virus) का प्रसार रोकने के लिए मंगलवार को देशभर में 21 दिन के बंद की घोषणा की थी। केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ई-पास के लिए हेल्पलाइन नंबर मुहैया कराए जाएंगे।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घबराहट में खरीदारी नहीं करें। उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि दूध, सब्जियों, किराना का सामान और दवाइयों जैसी रोजाना इस्तेमाल के सामान की दुकानें खुली रहें। मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि इन आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने लोगों से बंद की इस अवधि में घर में ही रहने की अपील की। बैजल ने कहा कि सरकार दिल्ली में बंद का कड़ाई से क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 011-23469536 पर दिल्ली पुलिस आयुक्त कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में Corona के 6 नए मामले, कुल 15 लोग संक्रमित