Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिकी NSA का बड़ा बयान, 20 साल के भीतर चीन से 5 महामारियां

हमें फॉलो करें अमेरिकी NSA का बड़ा बयान, 20 साल के भीतर चीन से 5 महामारियां
, बुधवार, 13 मई 2020 (09:09 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने कहा कि बीते 20 साल में चीन से 5 महामारियां आई है और इसे किसी न किसी बिंदू पर तो रोकना ही होगा। उन्होंने दुनियाभर में 2,50,000 लोगों की जान लेने वाली महामारी कोरोना वायरस के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया।
 
ओ ब्रायन ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, 'दुनियाभर के लोग खड़े होंगे और चीन की सरकार से कहेंगे कि हम चीन से निकल रही इन महामारियों को सहन नहीं करेंगे, फिर चाहे ये पशु बाजारों से निकल रही हो या फिर प्रयोगशालाओं से।
 
उन्होंने कहा कि हमें पता है कि यह (कोरोना वायरस महामारी) वुहान से निकली है और परिस्थितिजन्य सबूत हैं जो बताते हैं कि यह किसी प्रयोगशाला या पशु बाजार से निकली है।
 
एनएसए ने कहा कि बीते 20 साल में चीन से पांच महामारी निकली। सार्स, एवियन फ्लू, स्वाइन फ्लू और अब कोविड-19। जन स्वास्थ्य के ऐसे भयावह हालात के साथ दुनिया आखिर कैसे रह सकती है जिसकी शुरुआत चीन से हुई और फिर यह पूरी दुनिया में फैल गया। उन्होंने यह नहीं बताया कि चीन से निकली पांचवी महामारी कौन सी है।
 
ओ ब्रायन ने कहा कि इसे कहीं न कहीं तो रोकना होगा। हमने चीन को मदद के लिए स्वास्थ्य पेशेवरों को भेजने का प्रस्ताव दिया था जो उन्होंने अस्वीकार कर दिया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डब्ल्यूएचओ ने कहा लॉकडाउन से बाहर आने वाले देश सतर्क रहें