Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Covid 19: संक्रमितों के इलाज की अनुमति नहीं थी फिर भी हो रहा था इलाज, अस्पताल बंद

हमें फॉलो करें Covid 19: संक्रमितों के इलाज की अनुमति नहीं थी फिर भी हो रहा था इलाज, अस्पताल बंद
, गुरुवार, 10 दिसंबर 2020 (16:12 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक निजी अस्पताल को बंद कर दिया गया है, क्योंकि यह कोविड-19 अस्पताल नहीं होने के बाद भी संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहा था। शहर की नगर निकाय इकाई ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
एएमसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बुधवार को जांच के दौरान अहमदाबाद नगर निगम की एक टीम ने पाया कि नरोदा क्षेत्र के आत्मीय अस्पताल में कोविड-19 के 13 मरीजों का इलाज चल रहा है। विज्ञप्ति में कहा गया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि आरटी-पीसीआर या एंटीजन जांच के बदले अस्पताल उच्च क्षमता वाले कम्प्यूटरीकृत टेमोग्राफी (एचआरसीटी) स्कैन की मदद से बीमार मरीजों का पता लगा रहा था और स्कैन परिणाम के आधार पर कोविड-19 मरीजों को भर्ती कर रहा था।
 
विज्ञप्ति में बताया गया कि मरीजों के इलाज संबंधी कागजातों का मुआयना करने पर पाया गया कि उन्हें इलाज के लिए रेमडेसिवीर दवाई दी गई। इस अस्पताल को कोविड-19 मरीजों का इलाज करने की अनुमति नहीं है और इसे बुधवार को बंद कर दिया गया। इस संबंध में अस्पताल के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी करेगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDVsAUS: दूसरे अभ्यास मैच में विहारी और कुलदीप पर रहेंगी नजरें