Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल गांधी बोले- PM मोदी की झूठी छवि के लिए मंत्री कुछ भी बोलने को मजबूर

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहुल गांधी बोले- PM मोदी की झूठी छवि के लिए मंत्री कुछ भी बोलने को मजबूर
, शनिवार, 29 मई 2021 (23:54 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘झूठी छवि’ के लिए उनकी सरकार के किसी विभाग के मंत्री किसी भी विषय पर बोलने को मजबूर हैं।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री की झूठी छवि के लिए किसी भी विभाग का मंत्री किसी भी विषय पर कुछ भी बोलने के लिए मजबूर है।
इससे पहले, कोरोना संकट को लेकर राहुल गांधी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि टीकाकरण की जो गति अभी चल रही है वह यदि इसी प्रकार चलती रही तो उसके पूरा होने में 3 साल लग जाएंगे। उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि प्रधानमंत्री की ‘नौटंकी’ के कारण कोरोना की दूसरी लहर आई।
 
राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ मिलकर कोरोना महामारी का सामना कर रहे हैं और ऐसे समय में राहुल गांधी, सरकार द्वारा किये गए प्रयासों के लिए ‘नौटंकी’ शब्द का उपयोग करते हैं।
 
उन्होंने कहा था कि यह देश और देश की जनता का अपमान है। ऐसे शब्दों का इस्तेमाल हम नहीं करेंगे क्योंकि उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

NSA अजीत डोभाल ने तटरक्षक बल के गश्ती जहाज ‘सजग’ को सेवा में शामिल किया