Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

MSME सेक्टर को लेकर सोनिया गांधी ने जताई चिंता, PM मोदी से की विशेष पैकेज देने की मांग

हमें फॉलो करें MSME सेक्टर को लेकर सोनिया गांधी ने जताई चिंता, PM मोदी से की विशेष पैकेज देने की मांग
, शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (20:19 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस के संकट में मुश्किल का सामना कर रहे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र की स्थिति पर शनिवार को चिंता जाहिर की और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसके लिए 1 लाख करोड़ रुपए के वेतन सुरक्षा पैकेज की घोषणा करने, एक लाख करोड़ रुपए का ऋण गारंटी कोष बनाने और कई अन्य कदम उठाए जाने का आग्रह किया।
 
उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि अगर सरकार समय रहते कदम उठाती है तो उस एमएसएमई क्षेत्र को बड़ी राहत मिल सकती है जो देश में 11 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार देता है।
 
सोनिया ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान एमएसएमई क्षेत्र को रोजाना करीब 30 हजार करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है और इस क्षेत्र में काम कर रहे लोगों का रोजगार जाने का खतरा पैदा हो गया है, क्योंकि एमएसएमई इकाइयों को अपने यहां काम करने वालों को वेतन देने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
 
उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि 1 लाख करोड़ रुपए के एमएसएमई वेतन सुरक्षा’ पैकेज की घोषणा की जाए। यह नौकरियों को सुरक्षित रखने और हौसला बढ़ाने में मददगार होगा तथा इससे आर्थिक नुकसान की धारणा को भी खत्म किया जा सकेगा।
webdunia
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एक लाख करोड़ रुपए का ऋण गारंटी कोष स्थापित किया जाए ताकि एमएसएमई क्षेत्र के लिए पर्याप्त पूंजी उपलब्ध हो सके।
 
उन्होंने यह भी मांग की कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से उठाए गए कदमों का असर दिखना चाहिए और वाणिज्यिक बैंकों से एमएसएमई को कर्ज मिलना सुनिश्चित हो। इस क्षेत्र की सहूलियत के लिए संबंधित मंत्रालय में एक हेल्पलाइन स्थापित की जाए।
 
सोनिया ने आग्रह किया कि एमएसएमई द्वारा लिए गए कर्ज पर ब्याज के भुगतान को तीन महीने के लिए टाला जाए तथा सरकार इस क्षेत्र से जुड़े कर को माफ करने अथवा कम करने पर विचार करे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को जिन वजहों से ऋण मिलने में अवरुद्ध पैदा हो रहा है, उन्हें दूर किया जाए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में 15 अधिकारियों समेत 96 पुलिसकर्मी हुए Corona संक्रमित