Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्ट्र में Corona प्रभावितों की संख्या 50 से ज्यादा, कई शहरों में बंद

हमें फॉलो करें महाराष्ट्र में Corona प्रभावितों की संख्या 50 से ज्यादा, कई शहरों में बंद
, शुक्रवार, 20 मार्च 2020 (18:52 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस (Corona Virus) ‘कोविड-19’ से तीन और संक्रमितों के सामने आने के बाद इससे प्रभावितों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है।

मुंबई, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में विदेश से वापस आए तीन लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना वायरस से प्रभावित लोग पाए गए हैं और अब इनकी कुल संख्या 52 हो गई है। इसलिए जनता से अपील की जा रही है कि अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें।

उन्होंने कहा कि मुंबई, पुणे और नागपुर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होने के कारण यहां से कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित 12 देशों के लिए उड़ानें पूरी तरह बंद कर दी गई है।

उन्होंने जनता से अपील की है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ के आह्वान को स्वीकार करते हुए सफल बनाएं और घर के बाहर नहीं निकलें।

मुंबई, नागपुर, पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ बंद : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मुंबई, नागपुर, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ शहर 31 मार्च तक बंद रहेंगे। ठाकरे ने कहा कि इन शहरों में किराना, दूध और दवा जैसी अन्य जीवन आवश्यक वस्तुओं के अलावा सभी दुकानें 31 मार्च तक बंद रहेंगी।

सितारों का सहयोग : उद्धव ने कहा कि कोरोना वायरस को मात देने के लिए भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, वरुण धवन और शिल्पा शेट्टी के अलावा अन्य अभिनेता और अभिनेत्रियां सहयोग दे रहे हैं।

पुणे में शराब की दुकानें बंद : पुणे के मजिस्ट्रेट नवल किशोर राम ने शराब की सभी दुकानों को 31 मार्च तक बंद करने का शुक्रवार को आदेश दिया। एक अधिकारी ने कहा कि पुणे में कोरोना वायरस के 21 मरीज हैं, जबकि लगभग 35 संदिग्ध मरीजों के परीक्षण अभी भी प्रतीक्षित हैं। 500 लोगों को सबसे अलग स्थान पर रखा गया है। टोपे ने कहा कि कोरोना वायरस से प्रभावित 5 लोग ठीक हो गए हैं।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या कोरोना की वजह से भारत में होगा दो महीने का लॉकडाउन...जानिए सच...