Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Madhya Pradesh CoronaVirus Update: मध्यप्रदेश में 874 नए मामले, 27 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

हमें फॉलो करें Madhya Pradesh CoronaVirus Update: मध्यप्रदेश में 874 नए मामले, 27 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
, सोमवार, 27 जुलाई 2020 (00:09 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोनावायरस के एक दिन में सर्वाधिक 874 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,800 हो गई। प्रदेश में भोपाल में रविवार को कोरोनावायरस के सबसे अधिक 205 नए मामले सामने आए। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 12 और व्यक्तियों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 811 हो गई।
 
मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया कि  पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस से भोपाल में चार, रायसेन में दो और इंदौर, सागर, मंदसौर, धार, बैतूल और दतिया में एक-एक मरीज की मौत हुई है। 
 
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोनावायरस से सबसे अधिक 304 मरीजों की मौत इंदौर में हुई है। भोपाल में 158, उज्जैन में 72, सागर में 32, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 19, जबलपुर में 24, खरगोन में 17, देवास, मंदसौर में 11, ग्वालियर, देवास और धार में 10-10 और नीमच, मुरैना एवं राजगढ़ में नौ-नौ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। 
 
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 205 नए मामले भोपाल जिले में आए, जबकि इंदौर में 149, जबलपुर में 33, ग्वालियर में 28, बड़वानी में 25, रायसेन में 28, छतरपुर में 17, सीहोर में 29, नीमच में 19, मंदसौर में 17, दतिया में 20, मुरैना में 22, कटनी में 31 और खरगोन में 29 नए मामले आए।
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 27,800 संक्रमितों में से अब तक 19,132 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और 7,857 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को 644 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 2,994 कंटेनमेंट जोन हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather update : असम-बिहार में बाढ़ के हालात गंभीर, 40 लाख लोग प्रभावित, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल