Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहत वाली खबर: मध्यप्रदेश में 47 दिन बाद सिंगल डिजिट में कोरोना पॉजिटिविटी रेट,9 जिलों में 5 फीसदी के नीचे संक्रमण दर

हमें फॉलो करें राहत वाली खबर: मध्यप्रदेश में 47 दिन बाद सिंगल डिजिट में कोरोना पॉजिटिविटी रेट,9 जिलों में 5 फीसदी के नीचे संक्रमण दर
webdunia

विकास सिंह

, सोमवार, 17 मई 2021 (14:45 IST)
भोपाल। कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे मध्यप्रदेश में अब कोरोना काबू में आता हुआ दिखाई दे रहा है। प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर एक बार फिर सिंगल डिजिट में पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 9.15 फीसदी पहुंच गई है। गौरतलब है कि 10 दिन पहले यानि 8 मई को कोरोना की पॉजिटीविटी दर 17.43% थी जबकि पांच दिन पहले 12 मई को 13.87% रिकॉर्ड की गई। कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आए प्रदेश में 31 मार्च को कोरोना की पॉजिटिविटी रेट में डबल डिजिट में पहुंचते हुए 10.1 फीसदी दर्ज की गई थी यानि प्रदेश में 47 दिन बाद फिर कोरोना की संक्रमण दर सिंगल डिजिट में पहुंच गई है।

मध्यप्रदेश में आज कोरोना के 5921 पॉजिटिव केस आए हैं वहीं 11513 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वहीं रिकवरी रेट 86.97 प्रतिशत पहुंच गई है। प्रदेश के 48 जिलों में पॉजीटिव प्रकरणों की तुलना में रिकवरी अधिक हो रही है। प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 88 हजार 983 हो गई है। प्रदेश में कोरोना के केस में पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह बड़ी गिरावट देखी गई है। प्रदेश में 2 से 9 मई के बीच 83 हजार 395 नए केस दर्ज किए गए थे वहीं 9 से 16 मई के बीच 59 हजार 622 केस दर्ज किए गए है।  
 
पिछले 7 दिनों में राज्य के 9 जिलों छिंदवाड़ा,बुरहानपुर,खंडवा,भिंड,गुना,झाबुआ,बड़वानी,अलीराजपुर एवं अशोकनगर में पॉजिटिविटी रेट 5% या इससे कम रही है। वहीं प्रदेश की 3 ग्राम पंचायत भोपाल की परवलिया सड़क, बैतूल की सलैया और दतिया की उन्नाव को कोरोना मुक्त घोषित किया गया है। प्रदेश में यह ऐसी ग्राम पंचायत है  जिन्होंने कोरोना‌ को पूर्ण रूप से नियंत्रित करने में सफलता पाई है। 
 
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के रेट में लगातार गिरावट आने का कारण सरकार कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन और लोगों जागरुकता को बताया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के  मुताबिक कोरोना के पीक वाले जिलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। प्रदेश में लगातार टेस्ट बढ़ाने के साथ गांवों के किल कोरोना अभियान के तहत संदिग्धों की समय से पहचान की जा रही है जिससे कोरोना संक्रमण में गिरावट दर्ज किया गया है।
 
ब्लैक फंगस पर केंद्र का मदद का भरोसा- वहीं आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर प्रदेश में कोरोना के ताजा हालात की जानकारी दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में ऑक्सीजन और रेमडेसीविर इंजेक्शन की पर्याप्त आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार के सहयोग के लिए प्रधानमंत्री का आभार और उन्हें धन्यवाद दिया है ।
 
इसके साथ उन्होंने प्रधानमंत्री को मध्यप्रदेश में चल रहे किल कोरोना अभियान और वैक्सीनेशन की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी को बताया कि ब्लैक फंगस उपचार के लिए मध्य प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेज में विशेष वार्ड बनाए गए हैं एवं ब्लैक फंगस का प्रदेश में निशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री ने  मध्यप्रदेश को ब्लैक फंगस बीमारी के उपचार में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नारद मामले में CBI की छापेमारी को बंगाल विधानसभा अध्यक्ष ने बताया गैरकानूनी