Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में तेजी से घट रहे कोरोना के मामले, सत्येन्द्र जैन बोले- पूरे देश में सबसे कम पॉजिटिविटी दर दिल्ली में

हमें फॉलो करें दिल्ली में तेजी से घट रहे कोरोना के मामले, सत्येन्द्र जैन बोले- पूरे देश में सबसे कम पॉजिटिविटी दर दिल्ली में
, बुधवार, 23 दिसंबर 2020 (18:46 IST)
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि बुधवार को दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 8 महीनों में सबसे कम रही है। दिल्ली में लगातार पिछले 3 दिनों से 1,000 से भी कम नए केस आए हैं। दिल्ली सरकार प्रतिदिन 80,000 टेस्ट कर रही है। दिल्ली में पूरे देश में सबसे कम पॉजिटिविटी दर है। दिल्ली सरकार ने वैक्सीन को लेकर पूरी तैयारी कर ली है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को रखने एवं उसे बांटने के लिए सभी तरह का प्रबंध कर लिया गया है और अब बस वैक्सीन आने का इंतजार है। हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर को पहले चरण में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।
 
मंत्री ने बताया कि वैक्सीन आने का मतलब यह नहीं है कि इस वायरस का खतरा पूरी तरह से खत्म हो गया है। इंग्लैंड में वायरस के नए स्वरूप पर बात करते हुए मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार जागरूक है और हम इस मामले पर अपनी नजर जमाए हुए हैं। पिछले 2 हफ्तों में इंग्लैंड से दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों का पता लगाया जा रहा है। हम उन सभी यात्रियों कि पहचान व जांच शुरू कर चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी भी संक्रमण से खुद को बचाने का एकमात्र तरीका मास्क पहनना और नियमित रूप से सावधानी बरतना है। मंगलवार को दिल्ली में 939 कोरोना के नए केस सामने आए और वहीं पॉजिटिविटी दर 1.14 प्रतिशत थी। मंगलवार को दिल्ली में कुल 82,000 टेस्ट किए गए थे। दिल्ली में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है और बीते 8 महीनों में यह दर सबसे कम है।
दिल्ली में कोरोना मरीज के लिए उपलब्ध बेड के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि फिलहाल सिर्फ 2,800 बेड पर ही मरीज हैं और लगभग 50 प्रतिशत आईसीयू बेड भी अभी उपलब्ध हैं। दिल्ली में पिछले 3 दिनों से लगातार 1,000 से कम नए केस सामने आ रहे हैं और पॉजिटिविटी दर भी नियंत्रण में है। दिल्ली में पूरे देश से सबसे कम पॉजिटिविटी दर है। उन्होंने मंगलवार को इंग्लैंड से आए यात्रियों में से 5 पॉजिटिव मामलों के बारे में बताते हुए कहा कि दिल्ली सरकार जागरूक है और हम हर जरूरी इंतजाम कर रहे हैं और इसको ध्यान में रखते हुए हमने कई कदम उठाए हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्री ने इंग्लैंड में कोरोनावायरस के नए स्वरूप पर जारी दिशा-निर्देश पर कहा कि वैज्ञानिकों के अनुसार वायरस का यह नया स्वरूप काफी संक्रामक है और तेजी से फैल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस समय के साथ अपना स्वरूप बदल सकता है, लेकिन मेरी सभी से यही अपील है कि वे सावधान रहें और घर से बाहर निकलते समय हमेशा मास्क पहनें। अगर हम नियमों का पालन करेंगे तो हमें वायरस के किसी भी स्वरूप से घबराने की आवश्यकता नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्लीवासियों के सहयोग की सराहना की और कहा कि दिल्लीवासियों ने पूरी सावधानी से सभी कोरोना नियमों का पालन किया है और यही कारण है कि आज दिल्ली में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेबदुनिया के सहायक संपादक सीमांत सुवीर का निधन