बेंगलुरु। महाराष्ट्र के बाद अब कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को को देखते हए बुधवार को कर्नाटक सरकार ने भी राज्य में नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कर्फ्यू आज से 2 जनवरी तक लागू रहेगा. इसकी अवधी 10 बजे से सुबह 6 बजे तक होगी।
कोरोना का नया स्ट्रन मिलने के बाद सरकार ने ब्रिटेन, डेनमार्क और नीदरलैंड से राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए 14 दिन क्वारंटाइन रहना अनिवार्य कर दिया है। भारत समेत 30 देशों ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर अस्थाई रोक लगाई है।
राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने कहा, मैं सभी से साथ देने की अपील करता हूं।' हालांकि, इससे पहले उन्होंने कहा था 'नाइट कर्फ्यू लगाने की अभी कोई जरूरत नहीं है, हमें ज्यादा सावधान रहना होगा।' बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की हवाई अड्डों पर जांच की जाएगी. सभी आवश्यक एहतियात बरते गए हैं और कर्नाटक में वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा नजर रखी जा रही है।
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर के. सुधाकर ने कहा 'यह यूके में मिले कोरोना वायरस स्ट्रेन को रोकने के लिए किया जा रहा है। हम राज्य में आ रहे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की निगरानी भी कर रहे हैं।' हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया है कि इस दौरान इंटरस्टेट ट्रैवल पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी। 23 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच किसी भी तरह के कार्यक्रम और त्योहारों मनाने की अनुमति रात 10 बजे के बाद नहीं होगी।' उन्होंने जानकारी दी कि यह नियम हर तरह के कार्यक्रम पर लागू होगा।