Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देश के 3 राज्यों में कोरोना से सर्वाधिक मौतें, 2 दिन बाद नए मामलों में कमी

Advertiesment
हमें फॉलो करें देश के 3 राज्यों में कोरोना से सर्वाधिक मौतें, 2 दिन बाद नए मामलों में कमी
, शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020 (12:50 IST)
नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 336 मरीजों की मौत हुई, जिनमें से सर्वाधिक मौतें महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में हुई हैं।
 
इस दौरान महाराष्ट्र में जहां कोविड-19 की वजह से सर्वाधिक 89 मरीजों की मृत्यु हुई, वहीं दिल्ली में 37 तथा पश्चिम बंगाल में 32 मरीजों ने दम तोड़ा।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23,068 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ एक लाख 46 हजार से अधिक हो गई है। इस दौरान 24,661 मरीज स्वस्थ हुए और इसी के साथ रिकवरी दर बढ़कर 95.77 प्रतिशत हो गई।
 
नए मामलों की तुलना में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 1930 कम हुए हैं और इनकी संख्या घटकर 2,81,919 रह गयी है। इसी अवधि में 336 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,47,092 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी बनी हुई है।
 
2 दिन बाद नए मामलों में कमी : 2 दिन तक कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान इसमें फिर करीब 1700 की कमी दर्ज की गई तथा स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि से सक्रिय मामलों में गिरावट का सिलसिला बरकरार है।
 
संक्रमण के दैनिक मामले गत मंगलवार को 20 हजार से नीचे आ गए थे, लेकिन बुधवार को यह फिर बढ़कर 23 हजार और गुरुवार को 24 हजार से अधिक हो गए। शुक्रवार को एक बार फिर नये मामले 23 हजार के करीब रह गए।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : कृषि कानून के खिलाफ 30 दिन से डटे किसान, दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम