Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अप्रैल में कोरोना की तेज रफ्तार ने किया हैरान, 6 दिन में 5,36,732 संक्रमित, 3079 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें अप्रैल में कोरोना की तेज रफ्तार ने किया हैरान, 6 दिन में 5,36,732 संक्रमित, 3079 की मौत
, मंगलवार, 6 अप्रैल 2021 (12:39 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कोविड-19 की तेज रफ्तार ने सभी को हैरान कर दिया है। अप्रैल के पहले 6 दिन में 5,36,732 नए मामले सामने आए जबकि 3079 लोगों की मौत हो गई।  
 
भारत में आज एक दिन में कोविड-19 के 96,982 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों कुल संख्या 1,26,86,049 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 446 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,65,547 हो गई।
 
आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 27 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही उपचाराधीन मामलों की संख्या भी बढ़कर 7,88,223 हो गई, जो कुल मामलों का 6.21 प्रतिशत है। देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मामले थे, जो उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत था।
 
देश में 1,17,32,279, लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 92.48 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है।
 
webdunia
भारत में सोमवार को अभी तक के सर्वाधिक 1,03,558 नए मामले सामने आए थे। इससे पहले 5 अप्रैल को 1,03,558 मामले सामने आए थे। 4 अप्रैल को 93,249 नए मरीज मिले थे, जबकि 3 अप्रैल को कोरोना के 89,129 नए मामले दर्ज किए गए थे। माह के पहले दिन 72,330 नए मरीज मिले थे।
 
इसी तरह 5 अप्रैल को कोरोनावायरस ने 478 लोगों की जान ली थी, 4 अप्रैल को 513 लोग मारे गए थे, 3 अप्रैल को कोरोना की वजह से 714 लोग काल के गाल में समा गए। 2 अप्रैल को इस महामारी ने 469 लोगों की जान ली जबकि 1 अप्रैल को 459 लोग मारे गए थे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ का हमला, 2 लोगों की मौत