Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, 4 दिन में 24500 से ज्यादा नए मामले

हमें फॉलो करें महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, 4 दिन में 24500 से ज्यादा नए मामले
, मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021 (07:21 IST)
मुंबई। देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में 157 की वृद्धि होने से इनकी संख्या सोमवार को बढ़कर 53,113 पहुंच गई।
राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 5,210 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21,06,094 पहुंच गई है। इससे पहले रविवार को 6,971 मामले, शनिवार को 6,281 नए मामले तथा शुक्रवार को 6,112 मामले सामने आए थे।
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 5,035 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 19,99,982 हो गई है तथा 18 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 51,806 तक पहुंच गया। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 94.96 फीसदी पर ही स्थिर रही जबकि मृत्यु दर 2.47 प्रतिशत है।
 
गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण, इसकी चपेट में आने के बाद कुल स्वस्थ होने वाले और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IMA ने उठाए बाबा रामदेव की Coronil दवा पर सवाल, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की आलोचना