Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्रिटेन में तेजी से बढ़ रहे Corona मामले, अस्पतालों में मदद के लिए सैनिकों को किया तैनात

हमें फॉलो करें ब्रिटेन में तेजी से बढ़ रहे Corona मामले, अस्पतालों में मदद के लिए सैनिकों को किया तैनात
, शुक्रवार, 7 जनवरी 2022 (22:14 IST)
लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन के कई अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए वहां मदद के लिए सैनिकों को तैनात किया गया है। दरअसल, कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के मद्देनजर ब्रिटेन में कोविड-19 के मामलों में हो रही वृद्धि के कारण लंदन के कई अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो गए हैं।

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि लंदन के कई अस्पतालों में सेना के 40 चिकित्सकों और 160 स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात किया जा रहा है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि अब और प्रतिबंध लगाने की आवश्यता नहीं पड़ेगी तथा देश महामारी की इस लहर से निपट लेगा। हालांकि जॉनसन ने कहा कि ओमिक्रॉन के कारण आने वाले दिन बेहद चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।

गौरतलब है कि ब्रिटेन में बृहस्पतिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के करीब 1,80,000 नए मामले सामने आए थे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश की आर्थिक वृद्धि दर 9.2 फीसदी रहने का अनुमान, कोरोना पूर्व स्तर को करेगी पार