Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार

हमें फॉलो करें आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार
, शुक्रवार, 20 अगस्त 2021 (19:58 IST)
अमरावती, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,435 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 20 लाख के आंकड़े को पार कर 20,00,038 हो गई है। वहीं, महामारी से छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 13,702 हो गई है।

राज्य में 12 मार्च 2020 को कोविड-19 का पहला मामला सामने आया था। आंध्र में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख तक पहुंचने में 13 महीने से अधिक समय लगा जबकि इसके बाद केवल चार महीनों में ही यह संख्या बढ़कर 20 लाख हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक बुलेटिन में कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,695 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 19,70,864 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,472 रह गई है। संक्रमण से ठीक होने की दर 98.5 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 0.68 प्रतिशत हो गई है।

संक्रमण के नए मामलों में चित्तूर में 199, एसपीएस नेल्लोर में 190, पूर्वी गोदावरी में 178, कृष्णा में 175, पश्चिम गोदावरी में 154, गुंटूर में 133 और प्रकाशम में 109 नये मामले दर्ज किए गए।

चित्तूर, कृष्णा और प्रकाशम जिलों में कोविड-19 से दो-दो मरीजों की मौत हुई। राज्य के शेष 10 जिलों से किसी मरीज की मौत होने की सूचना नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पटनायक ने की स्मार्ट हेल्थ कार्ड की शुरुआत, 3.5 करोड़ लोग होंगे लाभान्वित